ऐसा कम ही होता है कि एक ही दिन में तीन-तीन बड़ी फिल्मों का ट्रेलर लॉन्च किया जाए। आज सबसे पहले सैफ अली खान-रानी मुखर्जी-सिद्धांत चतुर्वेदी-शरवरी वाघ स्टारर फ़िल्म ‘बंटी और बबली 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। मगर इसे सीधे तौर पर डिजिटल रिलीज किया गया। इसके बाद 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का ही सहारा लिया गया। मगर कोविड-19 काल के बाद रिलीज होने जा रही सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘ आखिरी ‘ के प्रचार के लिए आज सलमान खान स्वयं मैदान में उतरे और फिल्म का जमकर प्रमोशन किया।
‘ आखिरी ‘ 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है यानि ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज के एक दिन बाद। ‘ आखिरी ‘ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में एक पुलिसवाले का भूमिका निभा रहे सलमान खान के अतिरिक्त फिल्म में गैंगस्टर के भूमिका कर रहे और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा, सीरियल से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहीं महिमा मकवाना, फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर भी उपस्थित थे।
फिल्म में अपने अपोजिट कोई हीरोइन नहीं होने के प्रश्न पर सलमान ने कहा, “दरअसल, हमने फिल्म में हीरोइन रखने के बारे में सोचा था मगर ये भूमिका अकेले में ही बेहतर प्रजाति का भूमिका लगता है यदि इस भूमिका में गाने और रोमांस आ जाता तो ये कैरेक्टर निर्बल हो जाता और हम कैरेक्टर को निर्बल नहीं करना चाहते थे हमने ऐसा कुछ शूट भी किया था, मगर फिर हमने उसे फिल्म से हटा दिया मेरा ये भूमिका बिना हीरोइन के ही खूबसूरत प्रजाति का भूमिका है। ”
आयुष ने जहां फिल्म में ट्रांसफॉर्मेशन के लिए डायरेक्टर महेश मांजरेकर और सलमान खान का शुक्रिया अदा किया तो वहीं सलमान ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, “मेरे दो बहनोई हैं और दोनों की फितरत अलग है। एक हैं अतुल अग्निहोत्री जो बहुत ही धैर्यवान हैं, तो वहीं दूसरे हैं आयुष शर्मा जिनमें बिल्कुल भी संयम नहीं है। फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ करने से लेकर, फिल्म के प्रमोशन और फिल्म के रिलीज से जुड़े प्रश्न वो बार-बार पूछा करते थे। “