69
नन्ही सी सारा अली खान (Sara Ali Khan ), साथ में पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गोद में छोटा भाई इब्राहिए…यह तस्वीर उन दिनों की है, जब उनके परिवार में सबकुछ सही चल रहा था। सारा अली खान और इब्राहिम के बचपन की यह क्यूट तस्वीर सैफ अली खान की छोटी बहन सबा ने शेयर की है।
सालों पुरानी सैफ और सारा की यह तस्वीर शबा ने ही खींची थी। इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए सैफ अली खान ने इन तीनों को पोज़र बताया है।सबा अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीरें और उनसे जुड़ी पुरानी यादें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं।