सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो BIGG BOSS 18 आज रात 9 बजे से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर प्रारम्भ होने जा रहा है. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है कि उनके चहेते सुपरस्टार सलमान खान फिर एक बार यह शो होस्ट करने लौट रहे हैं. मालू्म हो कि उन्होंने BIGG BOSS ओटीटी का हालिया सीजन होस्ट नहीं किया था और उनकी स्थान अनिल कपूर होस्ट की जिम्मेदारी निभाते नजर आए थे. शो के प्रीमियर एपिसोड की आरंभ में जब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं, तब मेकर्स की तरफ से धड़ाधड़ शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा रहे हैं.
बिग बॉस 18 के सेट पर बाबाजी की एंट्री
एक ताजा प्रोमो वीडियो में श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज BIGG BOSS 18 के सेट पर बैठे नजर रहे हैं. जाहिर तौर पर अनिरुद्धाचार्य जी BIGG BOSS 18 में बतौर कंटेस्टेंट नहीं गए हैं, लेकिन वह एक गेस्ट के तौर पर शो को एक तगड़ी आरंभ जरूर दिलाएंगे. हर कंटेस्टेंट के साथ बाबाजी की थोड़ी वार्ता होगी और वह कुछ प्रश्न पूछने के साथ-साथ कंटेस्टेंट के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे. नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब तेजिंदर बग्गा सेट पर हैं तब सलमान खान और बाबाजी उनसे कुछ प्रश्न करते हैं.
सलमान और तेजिंदर से विवाह पर बातचीत
क्योंकि बात विवाह को लेकर छिड़ी होती है तो बाबाजी सलमान खान को भी एक मशवरा दे डालते हैं. बाबाजी ने कंटेस्टेंट तेजिंदर बग्गा से पूछा, “आप किस उद्देश्य से यहां आए हैं?” उत्तर में तेजिंदर बग्गा ने कहा, “राजनीतिक लोग बहुत लालची होते हैं. लालच यह होता है कि अधिक से अधिक लोग हमें जानें.” इसके बाद बाबाजी ने पूछा- शादी हो गया? तो बग्गा ने कहा- नहीं. इसके बाद बाबाजी ने उनसे उनकी उम्र पूछ ली तो बग्गा ने बोला कि मैं भाई (सलमान खान) से छोटा हूं. सलमान खान ने बात घुमाते हुए कहा- बच्चे हैं ये.
अनिरुद्धाचार्य जी ने किया सलमान से प्रॉमिस
बात आगे बढ़ी तो अनिरुद्धाचार्य जी ने मजे-मजे में कहा, “फिर तो दो ढूंढनी पड़ेंगी. एक आपके लिए और एक इनके लिए.” सलमान खान ने फौरन कहा- नहीं नहीं. तो बाबाजी बोले- मैं जो लाऊंगा ना वो भागेगी नहीं. इस पर सलमान खान ने बात मजाक में उड़ाते हुए कहा- हमको भगौड़ी चाहिए. सलमान खान और बाबाजी की यह वार्ता जाहिर तौर पर फैंस काफी एन्जॉय करने वाले हैं. BIGG BOSS 18 में इस बार फैंस को तकनीक का जमकर इस्तेमाल देखने को मिलेगा. प्रोमो वीडियो में भी इस बात की साफ झलक दी जा चुकी है.