Hum Do Hamare Do’ Streaming Now: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अदाकार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do)’ ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। बता दें, इस फिल्म का दर्शकों बड़ी बेसब्री थी, क्योंकि इससे पहले राजकुमार और कृति सेनन की जोड़ी को लोग फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में देख चुके हैं। दर्शकों को इनकी जोड़ी उस फिल्म में भी बहुत पसंद आई थी।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ही पता चल गया था कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ में परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है। जो ‘हम दो हमारे दो’ के कॉन्सेप्ट पर आधारित है, लेकिन इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट है।