52
मशहूर रियलिटी शो BIG BOSS 15 के इस सप्ताह वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान घरवालो से मुखातिब हुए. इस दौरान सलमान ने ना केवल बीते सप्ताह घर में हुई हर हरकत का हिसाब-खिताब लिया बल्कि सभी घरवालों की जमकर क्लास भी लगाई. इसी क्रम में आज प्रसारित हुए एपिसोड में भी दर्शकों को कई मजेदार दृश्य देखने को मिले.
दरअसल, आज के एपिसोज में इस सीजन के लव बर्ड ईशान सहगल और मायशा अय्यर के कुछ खास पल देखने को मिले. इस सीजन अपने लव एंगल से सुर्खिया बटोरने वाले ईशान ने आखिरकार शो के तीसरे सप्ताह में सबके सामने मायशा से अपने दिल की बात भी कह दी.