फिल्ममेकर करण जौहर ने कई स्टार किड्स को मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब करण जौहर पटौदी खानदान के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने जा रहे हैं. बीते काफी समय से इब्राहिम के मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री डेब्यू की खबरें सामने आ रही थी.
अब करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर करके कहा कि वह इब्राहिम को अपने बैगर तले लॉन्च करने जा रहे हैं. करण ने इब्राहिम के मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री डेब्यू की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. उन्होंने सैफ और अमृता के साथ अपने बहुत खास रिश्ते की बात की है.
करण जौहर ने इब्राहिम अली खान की कुछ फोटोज़ शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, मैं तब 12 वर्ष था, जब पहली बार अमृता या डिंगी से मिला. उनके प्रियजन प्यार से उन्हें इसी नाम से बुलाना पसंद करते हैं… उन्होंने मेरे पिता और धर्मा मूवीज के साथ एक फिल्म ‘दुनिया’ की थी.
उन्होंने लिखा, मुझे जो एक चीज सबसे अधिक याद है, वो ये कि उनमें एक अलग आकर्षण था. वह अपने हेयरस्टाइलिस्ट के साथ थीं. हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखी. जब हम मिले, उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया, यही उनकी ताकत थी… जो उनके बच्चों में भी जिंदा है.
सैफ के बारे में बात करते हुए करण ने लिखा, सैफ के साथ मैं पहली बार आनंद महेंद्रू के ऑफिस में मिला था. यंग, चार्मिंग, अट्रैक्टिव और बहुत ही सहज इंसान…बिलकुल वैसा ही जैसा मैंने पहली बार इब्राहिम से मिलने पर महसूस किया. हमारी मजबूत दोस्ती, जो सौभाग्य से हमारी पीढ़ी से आगे बढ़कर हमारे बच्चों तक जारी है!
खान परिवार संग अपने संबंध के बारे में करण ने कहा, मैं इस परिवार को 40 वर्ष से जानता हूं. उनके साथ भिन्न-भिन्न लेवल पर काम किया है. अमृता के साथ दुनिया और शानदार, 2 स्टेट्स, सैफ के साथ कल हो ना हो से लेकर कुर्बान और बेशक, सारा के साथ सिम्बा और उसके बाद और भी बहुत कुछ (जो आने वाला है).
करण ने लिखा, मैं इस परिवार को उनके दिल के लिए जानता हूं. फिल्में उनके खून, उनके डीएनए और उनके जुनून में है. हम टैलेंट की एक नयी लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया के सामने लाने का अब और प्रतीक्षा नहीं कर सकता. तो , देखते रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान पटौदी अब आपके दिलों में अपनी खास स्थान बनाने के लिए आ रहे हैं और जल्द ही…स्क्रीन पर!
बता दें कि इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं. इब्राहिम ने करण जौहर के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.