अक्षय कुमार और कटरीना कैफ द कपिल शर्मा शो में फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने आए हैंl इस अवसर पर अक्षय कुमार कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते नजर आते हैंl शो के निर्माताओं ने द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो जारी किया हैl इसे देखकर लगता है कि यह एक मजेदार एपिसोड होने वाला हैl
शुरुआत में अक्षय कुमार स्टेज पर परफॉर्म करते हैंl इसके बाद अक्षय कुमार कपिल शर्मा के बगल में खड़े होते हैंl अक्षय कुमार कपिल शर्मा से पूछते हैं कि क्या वह उनके शो पर आने का पैसा लेते हैंl इसपर कपिल शर्मा कहते है, ‘जी नहींl’ तब अक्षय कुमार कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते हुए कहते है कि उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म में काम करना चाहिए, वह भी बिना पैसे लिएl इसपर कपिल शर्मा हंसने लगते हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं देतेl इसपर अक्षय कुमार कपिल शर्मा के गाल खींचते हुए कहते है, ‘अब नहीं बोला, अब नहीं बोलेगाl’
शो में कटरीना कैफ की भी एंट्री होती हैl कृष्णा अभिषेक जो सपना बनकर आते हैं, वह जैकी श्रॉफ बनकर आते हैंl वह कहते है, ‘मेरे बेटे पर बनी फिल्म में कटरीना कैफ ने काम किया हैl यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई हैl’ इसपर कटरीना कैफ पूछती है, ‘कौन सी बायोपिकl’ तब कृष्णा अभिषेक कहते है, ‘एक था टाइगरl’ इसपर सभी लोग हंसने लगते हैंl
फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हुई हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म को काफी अच्छी समीक्षा मिली हैl यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैl फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का गाना टिप टिप बरसा पानी भी हाल ही में रिलीज हुआ हैl इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा हैl