देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) अब अपने जनधन खाताधारकों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। ऐसे में यदि आपने अपना जनधन खाता खुलवा रखा है, या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस खबर को बहुत ही ध्यान से पढ़िये। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का लाभ दे रहा है। इस बारे में बैंक ट्वीट कर ग्राहकों को विस्तृत से जानकारी दी है। ऐसे में 19 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत बैंक में 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं।
ग्राहकों को कई खास सुविधाएं
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) अपने जनधन खाताधारकों को लाभ देने वाला है। ऐसे में इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।
बैंक ने ट्वीट के बारे में आगे जानकारी दी कि इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा। और ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होंगे।
जानकारी देते हुए आपको बता दें इस सरकारी खाते के तहत ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती है। बैंक की तरफ से ग्राहकों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है, जिसके तहत आप पैसे निकाल सकते हैं।
अब जनधन खाते के फायदे:
6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलेगा।
30,000 रुपये तक का लाइफ कवर मिलेगा, जोकि लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्ते पूरी होने पर मिलता है।
डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है।
इसके साथ खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
वहीं जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है।
और जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
फिर जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
पूरे देश में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी।
आखिरी में सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
खाता खोलने के जरूरी डॉक्युमेंट
इसके लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.।