30
Oneplus 9 RT में FHD OLED डिस्प्ले मिलेगी. साथ ही इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है. स्क्रीन स्पेसिफिकेशंस के साथ, OnePlus 9RT गेमिंग कम्युनिटी की ओर टारगेट लगता है.
9 सीरीज के अंतर्गत अगले स्मार्टफोन का इंडिया में आने वाले सप्ताह अनवील होने जा रहे है. OnePlus 9RT में इंडियन खरीदारों के लिए एक बड, OnePlus Buds Z2 भी दिखाई देने वाला है, जो इसके साथ आएगा. ये दोनों डिवाइस यहां 14 जनवरी को लॉन्च होने वाले है.