UPI Payment without Internet: राष्ट्र विदेश से महाकुंभ में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन ऐसे बड़े इवेंट में नेटवर्क की परेशानी आम बात है. ठीक नेटवर्क न होने की वजह से इंटरनेट इस्तेमाल करने में काफी परेशानी हो सकती है. इंटरनेट काम न करने पर UPI पेमेंट करने में भी कठिन हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं बिना इंटरनेट के भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं. जी हां, कुछ समय पहले National Payments Corporation of India यानी NPCI ने खास सर्विस प्रारम्भ की थी, जिसकी सहायता से आप एक कोड डालकर पेमेंट कर सकते हैं. इस खास ट्रिक को अपनाकर आप महाकुंभ में बिना किसी रुकावट के पेमेंट कर सकते हैं. चलिए इस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानते हैं…
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें?
- USSD कोड डायल करें: सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.
- सेलेक्ट लैंग्वेज: अपनी पसंदीदा भाषा जैसे हिंदी, अंग्रेजी को सेलेक्ट करें.
- सर्विस ऑप्शन: आपको कई विकल्प मिलेंगे, जैसे: पैसे भेजना, बैलेंस चेक करना, UPI पिन सेट या बदलना; इसमें से कोई ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- डिटेल्स भरें: जिसे पैसे भेजने हैं, उसका मोबाइल नंबर, UPI ID, या बैंक एकाउंट नंबर एंटर करें. इसके बाद अब लेंन-देंन अमाउंट डालें.
- UPI पिन डालें और कंफर्म करें: इसके बाद आपको अपना UPI पिन डालना होगा और पेमेंट को कंफर्म करना होगा.
- पेमेंट सक्सेसफुल: इतना करते ही आपका पेमेंट बिना इंटरनेट के फटाफट कंफर्म हो जाएगा.
महाकुंभ में ये सुविधा क्यों है खास?
महाकुंभ जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में इंटरनेट कनेक्शन थोड़ा खराब हो सकता है. ऐसे में बिना इंटरनेट के काम करने वाली इस सुविधा से पैसों भेजना काफी सेफ है. इसके लिए न तो ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता और न ही SmartPhone चाहिए.
ये सर्विस कर सकते हैं इस्तेमाल
इस खास सर्विस के साथ आप महाकुंभ में दुकानों, स्टॉल्स या ट्रेवल के दौरान फटाफट पेमेंट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस सर्विस के साथ आपके एकाउंट में कितना पैसे हैं जान सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप इस सर्विस के साथ सिक्योर ढंग से अपना UPI पिन भी बदल सकते हैं. आज भी 90% लोग इस सर्विस के बारे में नहीं जानते.