42
बीते साल के आखिरी महीने 2 दिसंबर को बेंगलुरु स्टेट इलेक्ट्रिक स्टार्टअप मोबिलिटी बाउंस ने अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बाउंस इंफिनिटी ई1 लॉन्च किया था।
यह भारत का पहला ऐसा स्कूटर है जो बिना बैटरी के आ रहा है इसे चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि बाउंस ने इस स्कूटर को बैटरी ऐज ए सर्विस विकल्प के साथ पेश किया है। इस खबर में हम आपको आज स्कूटर की खासियत बताने जा रहे हैं।
लुक और डिजाइन
कई बार बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह स्कूटर देखने में कैसा है और इसमें क्या खूबियां है इसकी बात करें तो एयरोडायनेमिक डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेट्रो डिजाइन वाले फ्रंट फेंडर, राउंड हैंडलैंप, साइड टेललैंप, और सपोर्ट ऑयल व्हील भी है।बाउंस इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक ओरिजिनल सस्पेंशन के साथ ही सिंगल पीस सीट, एलसीडी स्टूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स हैं जो की ओला एस1, एथेर 450एक्स, सिंपल वन, टीवीएस आइक्यूब के साथ अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में है।
सर्विस के तौर पर बैटरी विकल्प आखिर क्या है इस बारे में बाउंस के सीईओ और सह संस्थापक विवेकानंद हालकरे ने बताया कि हाल ही में लांच किया गया बाउंस इंफिनिटी ई1 भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला स्कूटर है जो बैटरी ऐज ए सर्विस विकल्प के साथ आ रहा है। बिना बैटरी वाले इस स्कूटर की चार्जिंग को लेकर ग्राहकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी अपनी ओर से बैटरी स्वैपिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जब भी ग्राहक बाउंस स्वाइपिंग नेटवर्क से खाली बैटरी को चार्ज बैटरी के साथ स्वैप करेगा, उसे इसका भुगतान करना होगा। यह पारंपरिक पेट्रोल स्कूटर की तुलना में लागत को 40% तक कम कर देता है।
आप चाहे तो बाउंस इंफिनिटी 1 को बैटरी के साथ भी खरीद सकते हैं। आप स्कूटर से इसकी बैटरी को निकाल सकते हैं। अगर घर या ऑफिस में कहीं भी सुविधा हो तो इसे चार्ज कर सकते हैं। बैटरी और चारजर के साथ इसकी कीमत 68,999 रुपये है। इसमें रिमूवेबल लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है जो एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर चल सकता है। आपको यह भी बता दें कि,दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी कीमत 45,099 रुपये है।