राष्ट्र का अपना ‘भारत NCAP’ आज से प्रारम्भ हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के अनुसार हिंदुस्तान में तैयार होने वाली सभी कारों का क्रैश टेस्ट यहीं पर किया जाएगा। इतना ही नहीं, कारों की लॉन्चिंग से पहले ही इन्हें क्रैश टेस्ट रेटिंग दे दी जाएगी। ताकी ग्राहक अपने लिए बेस्ट और सेफ कार का सिलेक्शन कर पाएंगे। अभी राष्ट्र में तैयार होने वाली कारों को ग्लोबल NCAP, ऑस्ट्रेलियन NCAP की तरफ से सेफ्टी रेटिंग मिलती है।
गडकरी ने इवेंट के दौरान कहा कि Bharat NCAP को पहले से ही 30 मॉडलों के क्रैश टेस्ट की रिक्वेस्ट मिल चुकी है। गडकरी ने यह भी बोला कि हिंदुस्तान NCAP प्रोग्राम के अनुसार एक कार की टेस्टिंग की लागत लगभग 60 लाख रुपए है। जबकि इसी तरह की टेस्टिंग को विदेश में करने पर लगभग 2.5 करोड़ रुपए खर्च होते थे। राष्ट्र की ज्यादातर कंपनियों ने हिंदुस्तान NCAP का वेलकम किया है।