चीन में कोरोना के स्त्रोत के बारे में पता करने गई डब्ल्यूएचओ विज्ञानियों की टीम ने संभावना जताई है कि वुहान के मार्केट में बिकने वाले खरगोश और बिज्जू जैसी प्रजातियों के जानवरों से ही इंसानों में कोरोना वायरस आया है।
जांच में लगी टीम ने कहा है कि इसकी स्पष्ट रूप से पुष्टि करने के लिए वुहान मार्केट में इन जानवरों की सप्लाई करने वालों और अन्य जानवरों की जांच की जरूरत है। यहां वैध या अवैध रूप से बिकने वाले हर जानवर की सूची होना जरूरी है।
डब्ल्यूएचओ टीम ने चार सप्ताह चीन के वुहान में रहने के बाद अपनी जांच पूरी कर ली है, लेकिन तमाम सवालों के जवाब अभी आना बाकी है। टीम ने इतना जरूर बताया है कि किसी लैब में कोरोना के वायरस के बनाए जाने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। वुहान मार्केट की भूमिका अभी साफ नहीं है।’
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ की टीम जिन जानकारियों को चाहती थी, उनको पूरी तरह से देने से चीन ने बराबर आनाकानी की। इसीलिए उपलब्ध आंकड़ों पर ही विज्ञानियों की टीम को जांच करनी पड़ी।
वुहान के बाद अब अमेरिका में भी जांच हो : चीन
वुहान में कोरोना के स्त्रोत की जांच होने के बाद अब चीन ने डब्ल्यूएचओ से कहा है कि इसी तरह की जांच अमेरिका में भी की जानी चाहिए।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि जिस तरह से हमने जांच में सहयोग करते हुए उदाहरण पेश किया है, ऐसा ही अमेरिका को भी करना चाहिए।