आस्ट्रेलिया के पश्चिमी राज्य के प्रीमियर मार्क मैकग्राउन ने आरोप लगाया है कि भारत में होने वाली कोरोना टेस्टिंग अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि भारत से लौटने वाले यात्रियों के दोबारा कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद यह बात सामने आई है। टेस्ट रिपोर्ट भरोसेमंद न होने के कारण यह कोरोना से सुरक्षा का सबसे बड़ा खतरा भी है।
पश्चिमी आस्ट्रेलिया में भारत से आए चार यात्रियों का जब टेस्ट कराया गया तो वे कोरोना पॉजिटिव निकले। उन्हें पर्थ में क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस फ्लाइट में 79 यात्री थे, इनमें से 78 भारतीय हैं। अभी इन यात्रियों में से कोरोना पॉजिटिव होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पर्थ में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग नगण्य हो गई है।
इस मामले के बाद अधिकारी अलर्ट हो गए हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा आने वाले यात्रियों की संख्या भारत से ही है। मैकग्राउन ने कहा कि भारत से आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट पर अब विश्वास करना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में हमें और सतर्क रहना होगा।
आस्ट्रेलिया की गृह मंत्री करेन एंड्रयूज ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति भयावह है। हम वहां सहायता के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारा दायित्व अपने नागरिकों को भी पूरी सुरक्षा देना है।