भारत में Kia Motors की 3 कारें लॉन्च की जा चुकी हैं। अगर एमपीवी सेगमेंट की बात करें तो इसमें Kia Carnival शामिल है जो एक प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल है जिसमें काफी ज्यादा स्पेस मिलता है। आपको बता दें कि इस कार के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से 23 फरवरी को पर्दा उठने जा रहा है और उससे पहले कंपनी की तरफ से 2022 Carnival का टीजर जारी किया है। इस टीजर में कार का बोल्ड डिजाइन साफ़ तौर से देखा जा सकता है जिससे ये पता चलता है कि कार को बड़े अपडेट्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल को 7- सीटर और 8-सीटर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि इस कार का टीजर Kia Motors अमेरिका के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और इस कार की अनवीलिंग वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी। अगर बात करें डिजाइन की तो टीजर इमेज पूरी तरह से क्लियर नहीं है लेकिन फिर भी इससे कार के डिजाइन को समझा जा सकता है। इसके साथ ही सामने की तरफ दिख रहे एलईडी डीआरएल की वजह से ये बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है।
नई कार्निवल में आपको बड़े डिजाइन अपडेट्स मिलेंगे जिनमें शार्प-लुकिंग एलईडी हेडलैम्प्स, सिल्वर एक्सेंट सी-पिलर, पॉवर स्लाइडिंग रियर डोर, यूनीक रियर लाइटिंग बार मिलेगा। आपको बता दें कि इस कार को मौजूदा मॉडल से मुकाबले 40 मिमी लंबा रखा जा सकता है वहीं व्हीलबेस को 30 मिमी बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस कार के फ्रंट में ग्राहकों को कंपनी की सिग्नेचर स्टाइल टाइगर नोज ग्रिल ऑफर की जा सकती है।
फीचर्स की बात करें तो कार में आपको 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूलिंग सीट्स, एयर प्यूरीफायर ऑफर किया जा सकता है। मौजूदा Carnival की बात करें तो इसमें 2,199 cc का CRDi BS6 इंजन दिया है, जो कि 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी का वजन करीब 2.2 टन है।