अफगान सेना के विशेष बल ने तालिबानी ठिकानों में कैद किए गए 24 लोगों को मुक्त करा लिया है। इन लोगों को मुक्त कराने के लिए सेना का अभियान हश्ताक जिले काबुली किश्लाक गांव में पूरी रात चला। सेना के ऑपरेशन में तालिबान से कोई झड़प नहीं हुई। सेना के पहुंचने से पहले ही तालिबान वहां से भाग गए थे। सेना के कैंप में भेजे जाने से पहले मुक्त कराए गए सभी 24 लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। मुक्त होने वालों में अफगान सैनिक, पुलिसकर्मी और नागरिक हैं। अब ये जल्द ही अपने परिवारों से मिल सकेंगे।
अफगानिस्तान में तालिबान और सेना के बीच लुका-छिपी चल रही है। सेना जहां भी कमजोर दिखती है, वहां पर आतंकवादी अपने छिपने का स्थान बना लेते हैं। साथ ही सेना के जवानों और सरकारी कर्मचारियों का अपहरण कर लेते हैं।
ज्ञात हो कि सोमवार को अफगान कमांडो ने 42 लोगों को मुक्त कराया था। इन सभी को तालिबान ने अपने डिटेंशन सेंटर में रखा हुआ था।