इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के प्लेआफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम का फैसला हो चुका है। मुंबई इंडियंस को आखिरी मुकाबले में शानदार जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच अब खिताब जीतने के लिए टक्कर होने वाली है। मुंबई की टीम इस सीजन अच्छा नहीं कर पाई और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद यही कहा।
रोहित ने कहा, “इस बार का हमारा सीजन कुछ अच्छा नहीं गया। एक फ्रेंचाइजी टीम के तौर पर हमारा खेल बेहद ही शानदार रहा है। इस तरह से माहौल का हिस्सा होना बहुत ही कमाल का अनुभव रहा। हमें इस बात पर काफी गर्व महसूस होता है। हमें दिल्ली में अच्छी लय हासिल हुई थी, फिर यहां पर विराम लगा। इससे टीम को काफी नुकसान पहुंचा। पूरी टीम ही अपने काम में फेल हुई, सबका मिलाकर निराशाजनक खेल रहा।”
मुंबई ने ओपनर इशान किशन की तूफानी शुरुआत के दम पर हैदराबाद के सामने अब तक के अपने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 20 ओवर में मुंबई ने 9 विकेट पर 235 बनाए थे। इशान ने 84 जबकि सूर्यकुमार ने 82 रन की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना पाई और मैच 42 रन से गंवा दिया।
“वह (इशान किशन) एक बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, उनके लिए एकदम से सही जगह पर बल्लेबाजी कराना सबसे ज्यादा अहम हो जाता है। आज का मुकाबला उनके लिए बिल्कुल सही था। यह एक ऐसी स्थिति थी जिसमें उनके खेलना काफी पसंद आता है। दूसरे छोर से उनको ऐसे बल्लेबाजी करते देखना बहुत ही कमाल का अनुभव था।”