कई दिन से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को वेलेंटाइन-डे नौ साल में सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इससे एक दिन पहले ही गर्मी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोमवार सुबह हल्के से मध्यम श्रेणी का कोहरा रह सकता है और दिन में सूरज की तपिश महसूस होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, कमजोर पड़े पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिन-रात के तापमान में अधिक अंतर दर्ज किया जा रहा है। यही वजह है कि दिन अधिक गर्म और रातें सर्द हो रही हैं। इस सप्ताह भी परिस्थितियों में खास बदलाव की उम्मीद कम है। इसके बाद लगातार दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की आशंका है।
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 8.6 व अधिकतम तापमान सामान्य से पांच अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस डिग्री रहा। साल 2012 में यह 28 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 व न्यूनतम स्तर 42 फीसदी रहा। इस वजह से अलसुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कोहरा रहा। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया।
गंभीर श्रेणी में पहुंची तीन शहरों की हवा
मौसमी परिस्थितियों में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर वायु गुणवत्ता पर भी पड़ रहा है। दिल्ली की हवा लगातार बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा व नोएडा में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले केवल गाजियाबाद की हवा ही गंभीर श्रेणी में थी। गुरुग्राम में 288 एक्यूआई के साथ हवा का स्तर खराब श्रेणी में रहा। सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता यथावत रहेगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 रहा। गाजियाबाद 416, ग्रेटर नोएडा 402 और नोएडा 416 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद 366 के साथ बहुत खराब श्रेणी में रहा।