जिले के उच्च विद्यालय बच्छेडीह के बच्चों के लिए सोमवार का दिन उत्साहवर्धक रहा। आज 11 महीनों के बाद कक्षाएं शुरू हुई और +2 विद्यालय में उत्क्रमण होने के साथ ही प्लस टू का दर्जा प्राप्त इस विद्यालय में वर्ग 8 और 9 के बच्चों के बीच जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता शिक्षक के रूप में नजर आईं। जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने अधिकांश छात्रों के लिए कठिन समझे जाने वाले अंग्रेजी और गणित की क्लास ली।
उन्होंने गणित के सवालों को हल करने के रोचक और आसान तरीके भी बताए। इसके साथ ही अंग्रेजी व्याकरण, अनुवाद करने को लेकर भी आसान और जरूरी जानकारी साझा की। जिप प्रधान के इस नए रूप को देखना बच्चों के साथ ही दूसरों के लिए भी रोचक रहा। इस दौरान जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने बच्चों के साथ संवाद भी किया, वहीं बच्चों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने, मास्क और सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करने को भी कहा।
जिला परिषद प्रधान के इस प्रयास और नए रूप की लोगों में खासी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे प्रयासों से बच्चों का भविष्य अच्छा होगा तो वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ जनता के भरोसे की डोर भी मजबूत होगी। कक्षा लेने के दौरान जिला परिषद प्रधान के साथ डोमचांच प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राधा सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक भी मौजूद थे।