चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) कांग्रेस पार्टी में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच टकराव सुलझता नजर आ रहा है। सिद्धू ने बोला है कि वे गांधी जी और शास्त्री के सिद्धांतों पर चलते रहेंगे। चाहे पार्टी में कोई पोस्ट रहे या न रहे, वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ खड़े रहेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बोला कि निगेटिव शक्तियों ने मुझे हराने की बहुत ज्यादा प्रयास की लेकिन सकारात्मक ऊर्जा की हरेक ओंस से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि पंजाब कांग्रेस पार्टी एक है और अगले असेंबली चुनाव में पार्टी फिर से जोरदार जीत के साथ वापस लौटेगी।
बताते चलें कि प्रदेश के नए डीजीपी और वकील जनरल की नियुक्ति पर सिद्धू ने मुख्यमंत्री चन्नी (Charanjit Singh Channi) से विरोध जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पार्टी हाई कमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें मनाने का जिम्मा मुख्यमंत्री चन्नी को सौंप दिया। मुख्यमंत्री चन्नी ने सिद्धू से मुलाकात कर उनके गिले-शिकवे दूर किए। उनसे पैच अप होने के बाद अब मुख्यमंत्री चन्नी अपने कार्य में जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने किसान आंदोलनकारियों के विरूद्ध पंजाब में दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है। ये मुकदमे रेलवे ट्रैक बाधित करने पर RPF की ओर से दर्ज करवाए गए थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने कोविड-19 महामारी में अपने मां-बाप गंवा चुकी लड़कियों के लिए भी राहत की घोषणा की है।
–
सीएम चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बोला कि प्रदेश की आशीर्वाद स्कीम में अब लाभ पाने वाले लड़कियों के लिए आय की सीमा हटा ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए फैमिली पेंशन बहाल करने का भी ऐलान किया है।