पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान टाउते (Cyclone Tautae) के कारण महाराष्ट्र में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सीएम उद्धव ठाकरे से चर्चा की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने तूफान के चलते हुए नुकसान और तैयारियों पर वार्ता की। ऑफिसरों ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान टाउते के गुजरात की ओर बढ़ने के बीच मुंबई और उसके इर्द-गिर्द के इलाकों में सोमवार को बहुत तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।
बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने दोपहर को बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश और 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की चेतावनी दी है। वैसे मुंबई और उसके इर्द-गिर्द के इलाकों में खूब वर्षा हो रही है एवं तेज आंधी चल रही है। आईएमडी ने इससे पहले बताया कि तूफान टाउते विकराल चक्रवाती तूफान में बदल गया है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग के अनुसार ‘पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान टाउते पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है। ‘
इसके कारण अब 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं, जिसके 210 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तक पहुंच जाने का अनुमान है। चक्रवात से निपटने की तैयारियों का पीएम ने रविवार को एक उच्चस्तरीय मीटिंग में जायजा लिया था।
अब गुजरात के भावनगर और जूनागढ़ पर खतरा
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि चक्रवाती तूफान टाउते का खतरा अब गुजरात के भावनगर और जूनागढ़ पर मंडराने लगा है। पहले तूफान के 18 मई की प्रातः काल पोरबंदर और महुआ (भावनगर) के बीच से गुजरात के तट पर टकराने का खतरा था। अब यह दाहिनी तरफ मुड़ गया बताया जा रहा है। इससे भावनगर और जूनागढ़ पर खतरा नजर आ रहा है। यह आज शाम तक यहां पहुंच सकता है।