राजधानी में बीते 24 घंटे में नए मामलों के साथ मौत के आकड़ों में वृद्धि हुई है। शनिवार को दिल्ली में 11486 मामले मिले हैं वहीं, 45 मौतें हुई हैं जो इस लहर में अब तक की सबसे अधिक मौतें हैं।
इससे पहले 20 जनवरी को 43 मौतें दर्ज की गई थी। राहत की बात यह है कि संक्रमण दर घटकर 16.36 फीसदी हो गई है, जबकि इससे एक दिन पहले यह 18.04 फीसदी थी। शनिवार को 14802 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 70226 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 56551 आरटीपीसीआर व 13675 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। कोविड अस्पतालों में 2504 मरीज भर्ती हैं व 12905 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर में 253 व कोविड स्वास्थ्य सेंटर में 196 मरीज भर्ती हैं। वहीं, आईसीयू में 823, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 876, वेंटिलेटर पर 160 मरीज हैं। अस्पतालों में दिल्ली के 2066 व दिल्ली के बाहर के 357 मरीज भर्ती हैं।
वहीं, होम आइसोलेशन में 44415 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 253 व कोविड हेल्थ सेंटर में 16 मरीज भर्ती हैं। दूसरी ओर लगातार कंटेनमेंट जोन के बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को 43457 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 75837 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है।