What Is Nihon Hidankyo : नॉर्वे की नोबेल कमेटी ने वर्ष 2024 का नोबेल शांति पुरस्कार जापान के संगठन को निहोन हिडांक्यो (Nihon Hidyanko) को दिया है. यह संगठन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले के सर्वाइवर्स का अगुवाई करता है. इस संगठन को न्यूक्लियर फ्री वर्ल्ड की वकालत करने और परमाणु युद्ध की भयावहता पर अपनी मजबूत गवाहियों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है.
इस संगठन की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी और जापान में परमाणु बम के सर्वाइवर्स का यह सबसे बड़ा और इंफ्लुएंशियल संगठन है. इसका मिशन परमाणु हथियारों से होने वाले गंभीर मानवीय परिणामों को लेकर पूरी दुनिया में जागरूकता फैलारा रहा है. अगस्त 1945 में हुए परमाणु हमले में जिस तबाही का सामना लोगों को करना पड़ा उसे लेकर इसके सदस्य अपनी कहानियां साझा करके बताते रहे हैं कि परमाणु हथियार नैतिक रूप से स्वीकार्य नहीं है.
अभी भी खतरा बने हुए हैं परमाणु हथियार
नोबेल कमेटी ने परमाणु हथियारों के विरुद्ध वैश्विक स्तर पर विरोध उत्पन्न करने और उसे कायम रखने के लिए निहोन हिडांक्यो के अथक प्रयासों की जमकर प्रशंसा की है. कमेटी ने बोला है कि इसके सदस्यों की गवाहियों ने इस तरह के हथियारों की वजह से होने वाले अकल्पनीय दर्द और पीड़ा की एक अनूठी और प्रत्यक्ष समझ प्रदान की है. बता दें कि जापान पर हुए इन परमाणु हमलों के करीब 80 वर्ष बाद भी परमाणु हथियार पूरी दुनिया के लिए खतरा बने हुए हैं.
1.20 लाख लोगों की तुरंत हो गई थी मौत!
हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले में लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों की तुरंत जान चली गई थी. वहीं, इसके बाद के वर्षों में हजारों की संख्या में लोगों ने चोटों और रेडिएशन एक्सपोजर की वजह से दम तोड़ दिया था. नोबेल कमेटी ने निहोन हिडांक्यो को शांति पुरस्कार देने का घोषणा करते हुए बोला कि हम उन सभी सर्वाइवर्स का सम्मान करते हैं जिन्होंने दर्द भरी स्मृतियों के बाद भी अपने पीड़ादायक अनुभव का इस्तेमाल शांति और आशा के लिए किया.