रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जंग चल रही है. यूक्रेन की तरफ से अमेरिकी और ब्रिटिश हथियारों के सहायता से मॉस्को पर हमले के बाद से रूस का पारा चढ़ गया है. इसी के चलते अब रूसी सेना कीव में तबाही मचा रही है. रूस की तरफ से बुधवार को यूक्रेन पर 90 से अधिक मिसाइलों और 100 से अधिक ड्रोन से धावा किया गया. इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को हाइपरसोनिक मिसाइल से हमले की धमकी भी दी है. रूस ने यूक्रेन को ये धमकी पावर ग्रिड पर हमले के बाद दी. पावर ग्रिड पर हमले की वजह से यूक्रेन में 10 लाख लोग बिना बिजली के गुजारा कर रहे हैं. बता दें कि पिछले तीन वर्षों से चल रही इस जंग में हाल ही में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. दोनो ही राष्ट्र अमेरिका के नए राष्ट्रपति की शपथग्रहण से पहले सुपीरियरटी पाने के लिए नए-नए हथियारों की तैयारी कर रहे हैं.
पुतिन ने दी हाइपरसोनिक धमकी
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में हाइपरसोनिक मिसाइल की बात करते हुए कहा, हम कीव के साथ ही अन्य सैन्य क्षेत्रों के विरुद्ध ओरेशनिक के इस्तेमाल की पॉसिबिलिटी से इंकार नहीं कर सकते. बता दें कि रूस ने लास्ट वीक ही नयी ओरेशनिक मिसाइल की टेस्टिंग की थी. इसके साथ ही पुतिन ने भी गुरूवार को इस बात का दावा किया कि एक साथ कई हथियारों से किया गया धावा परमाणु हमले या उल्कापिंड के गिरने के बराबर होगा. इससे पहले भी पुतिन ने यूक्रेन को लेकर बोला था कि रात भर की बमबारी हमारे क्षेत्र में अमेरिकी मिसाइलों से किए गए हमलों का उत्तर है. जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि हमारी ओर से हमेशा उत्तर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ पोलिश पीएम डोनाल्ड टस्क ने रूस को लेकर बोला कि कीव पर धावा करने की धमकी पुतिन की कमजोरी का सबूत है. टस्क का बोलना है कि पश्चिम रूस की धमकी से परेशान नहीं होगा.
यूक्रेन में बिना बिजली के रह रहे लोग
रूस की तरफ से किए गए हमलों की वजह से यूक्रेन के पश्चिमी रिव्ने क्षेत्र में 2,80,000 और उत्तर-पश्चिमी वोलिन क्षेत्र में 2,15,000 लोगों की बिजली चली गई. यूक्रेन की आपातकालीन सर्विसेज के अनुसार रूस की तरफ से रात में किए गए हमले की वजह से पूरे राष्ट्र में 14 इलाकों में भारी हानि हुआ, जिसका सबसे अधिक असर पश्चिमी इलाकों में पड़ा. इसके साथ ही रूस के हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बोला कि रूस ने हमले के दौरान क्लस्टर गोला बारूद से भी धावा किया था. यूएन के एक अधिकारी रोजमेरी डिकार्लो के मुताबिक, यूक्रेन पर किया गया ये रूसी धावा इस सर्दी को युध्द के बाद से सबसे सख्त बना सकता है.
बेहद घातक है रूस की नयी मिसाइल
रूस ने पिछले हफ्ते अपनी नयी ओरेशनिक बैलेस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग करके हर किसी को चौंका दिया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अस्ताना में मिसाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि ओरेशनिक किसी भी चीज को धूल में बदल सकता है और सूर्य की सतह के बराबर टेंपरेचर कर सकता है. पुतिन का बोलना है कि रूसी क्षेत्र में कीव के पहले हमले के बाद रूस को जंग के हालात में मिसाइल की टेस्टिंग करनी पड़ी. पुतिन के अनुसार ओरेशनिक मिसाइल तीन किमी पर सेकेंड की गति से चल सकती है और इसका टेंपरेचर लगभग सूर्य की सतह के बराबर होगा.