OTT Release October 2024 : एक बार फिर वीकेंड आ रहा है और अगला हफ्ता दिवालीवाला होगा. यह उन लोगों के लिए एक मौका है, जो एंटरटेनमेंट करना चाहते हैं. यदि आप इस वीकेंड और अगले सप्ताह भी घर बैठकर ओटीटी पर कुछ नया देखना चाहते हैं, तो कई नयी फिल्में देख सकते हैं. इनमें रोमांटिक थ्रिलर से लेकर डार्क फैंटेसी फिल्में शामिल हैं. कॉमिडियन कपिल शर्मा की कुछ वक्त पहले आई फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है. आइए जानते हैं, उन फिल्मों के बारे में, जो ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं.
दो पत्ती (Do Patti)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स (Netflix)
कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म दो पत्ती रिलीज हो गई है नेटफ्लिक्स पर. फिल्म ने कृति ने दो जुड़वा बहनों- सौम्या सूद और शैली सूद का डबल रोल किया है. फिल्म में काजोल भी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. फिल्म की कहानी सौम्या सूद और शैली सूद के इर्द-गिर्द है, जिनसे जुड़े एक रहस्यमयी मुद्दे में काजोल उलझ जाती हैं. फिल्म में शायर शेख, तन्वी आजमी, बृजेंद्र काला, विवेक मुशरान और प्राची शाह पांड्या जैसे कलाकार भी हैं. आज से इसे स्ट्रीम किया जा सकता है.
ज्विगाटो (Zwigato)
कहां देखें : प्राइम वीडियो (Prime Video)
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो का निर्देशक नंदिता दास ने किया था. इसमें कपिल शर्मा ने मुख्य किरदार निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन समीक्षकों ने इसकी प्रशंसा की थी. यह अब ओटीटी पर आ गई है. फिल्म की कहानी ओडिशा के भुवनेश्वर में एक पूर्व फैक्ट्री फ्लोर मैनेजर के जीवन की कहानी है. उसकी नौकरी चली जाती है, जिसके बाद वह फूड डिलिवरी राइडर का काम करता है. कपिल शर्मा ने यह रोल निभाते हुए फूड डिलिवरी बॉयज के रोज के संघर्ष को दिखाया है. अदाकारा की किरदार में शहाना गोस्वामी हैं.