तमिल फ़िल्म मास्टर शुक्रवार को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गयी। प्लेटफॉर्म पर फ़िल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में अंग्रेज़ी सबटाइल्स के साथ रिलीज़ की गयी है। फ़िल्म को लेकर हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी काफ़ी उत्सुकता था, मगर हिंदी पट्टी में डब वर्ज़न रिलीज़ होने के बावजूद फ़िल्म को प्राइम पर हिंदी में स्ट्रीम नहीं किया गया है। सब टाइटल्स भी हिंदी में नहीं हैं। इसको लेकर काफ़ी दर्शक पूछताछ कर रहे हैं।
मूल रूप से तमिल में बनी मास्टर इस साल की पहली बड़ी रिलीज़ फ़िल्म है, जो पोंगल के अवसर पर 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म के लिए दर्शकों के बीच ज़बरदस्त उत्सुकता थी, जिसके चलते बॉक्स ऑफ़िस पर इसे भारी सफलता मिली। फ़िल्म ने महज़ 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन किया। तमिलनाडु में इसने रिकॉर्ड कमाई की। इसीलिए जब रिलीज़ के सिर्फ़ दो हफ़्तों बाद इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने का एलान किया गया तो हैरानी होना लाज़िमी था।
शुक्रवार को फ़िल्म प्राइम पर आते ही दर्शक देखने के लिए टूट पड़े, मगर जब हिंदी वर्ज़न नहीं मिला तो उन्होंने अमेज़न प्राइम वीडियो के ट्विटर एकाउंट के ज़रिए शिकायत करना शुरू कर दिया। कई दर्शकों ने जब हिंदी वर्ज़न के बारे में मालूमात की तो प्राइम हेल्प के एकाउंट से बताया गया कि अभी इसको लेकर कोई सूचना नहीं है।
मास्टर हिंदी में विजय- द मास्टर शीर्षक से रिलीज़ हुई थी। हालांकि, हिंदी पट्टी में फ़िल्म का कारोबार ख़ास नहीं रहा। फ़िल्म में तमिल स्टार विजय, विजय सेतुपति और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। लोकेश कनगराज निर्देशित मास्टर एक्शन फ़िल्म है, जिसमें विजय एक कॉलेज प्रोफेसर जॉन दुराईराज के किरदार में हैं।
शराब का आदी होने की वजह से उसका तबादला एक जुवेनाइल स्कूल में कर दिया जाता है, जहां उसका सामना भवानी से होता है। भवानी का किरदार विजय सेतुपति ने निभाया है। फ़िल्म इन दोनों किरदारों के टकराव की कहानी है।