टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो BIGG BOSS अपने 18वें सीजन के साथ लौटने वाला है. शो का ग्रैंड प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं.कलर्स चैनल ने BIGG BOSS 18 के लिए सोशल मीडिया पर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बाबा अनिरुद्ध आचार्य को ऑफर दिया है. हालांकि रिपोर्ट ये भी हैं कि बाबा ने शो का ऑफर अस्वीकार कर दिया है. इससे पहले बाबा अनिरुद्ध कलर्स चैनल के शो लाफ्टर शेफ का हिस्सा बन चुके हैं.ईशा कोप्पिकर ने शो में जाने की खबरों को कहा अफवाह
बीते कई दिनों से खबरें ये भी थीं कि पॉपुलर अदाकारा ईशा कोप्पिकर BIGG BOSS 18 का हिस्सा बनेंगी, हालांकि अदाकारा ने स्वयं एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन खबरों को अफवाह करार दिया है. अदाकारा ने इन खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, फेक न्यूज अलर्ट. प्लीज खबरें छापने से पहले आर्टिस्ट से फैक्ट चैक कर लें. इसी तरह खबरें ये भी रहीं कि स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर भी शो में एंट्री लेंगी. हालांकि न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने इन खबरों को अफवाह कहा है. अदाकारा ने बोला है कि उन्हें अब तक शो का ऑफर नहीं मिला है, हालांकि हर तरफ उनके शो में जाने की खबरों से उन्हें अपनी टीम को उत्तर देना पड़ रहा है.
ये सेलेब्स बन सकते हैं शो का हिस्सा
रिपोर्ट्स हैं कि तारक मेहता का विपरीत चश्मा शो अभिनेता गुरुचरण को शो का ऑफर मिला है. हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उनके अतिरिक्त जेनिफर मिस्त्री की भी शो से जुड़ने की संभावनाएं हैं.बताते चलें कि कुछ समय पहले ही BIGG BOSS ओटीटी 3 समाप्त हुआ है जिसकी विजेता सना मकबूल रही थीं. ओटीटी सीजन समाप्त होने के बाद अब BIGG BOSS 18 की तैयारियां जोरों पर हैं. अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में गोलियां चली थीं, जिसके बाद खबरें थीं कि वो सिक्योरिटी के चलते शो होस्ट नहीं करेंगे, हालांकि अब शो के लिए सलमान ऑनबोर्ड आ चुके हैं. बीते सीजन BIGG BOSS 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने जीती थी.