फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा इस साल आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ ‘अनेक’ और ‘भीड़’ रिलीज करने वाले हैं। दोनों फिल्में इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में हैं। दोनों में एक्ट कर चुके एक्टर सुशील पांडे ने फिल्म के बारे में खास जानकारियां शेयर की हैं।
उन्होंने बताया, ‘अनेक’ संभवत: पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें नॉर्थ ईस्ट प्रमुखता से नजर आएगा। वहां के फूड और कल्चर को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। यह ‘आर्टिकल-15’ से अलग है। ‘अनेक’ को किसी टॉपिक के इर्द-गिर्द नहीं रखा गया है। यह एक फिक्शनल थ्रिलर है।
इश्यू बेस्ड नहीं है फिल्म
अनुभव सिन्हा ने इसे ‘आर्टिकल-15’ की तरह इश्यू बेस्ड नहीं रखा, मगर इसकी सिनेमैटोग्राफी उसी फिल्म से इवॉन मुलीगन से करवाई है। ‘आर्टिकल-15’ में उनके कलर पैलेट की खासी चर्चा हुई थी। ‘अनेक’ में ज्यादातर सीक्वेंस दो कैमरा सेट अप में की गई है। कुछ ही सीन में तीन कैमरा सेटअप यूज किया गया है और पूरी फिल्म 34 दिनों में शूट हुई है।
‘अनेक’ में नहीं है एक भी गाना
नॉर्थ ईस्ट में अनुभव सिन्हा के अलावा अमर कौशिक ने वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया शूट की है। उसमें 22 कलाकार नॉर्थ ईस्ट से थे। यहां ‘अनेक’ में भी एक दर्जन कलाकार नॉर्थ ईस्ट से हैं। इसकी शूटिंग के दौरान देशभर में कोविड का माहौल था। ऐसे में सेट पर एक कोविड प्रोटोकॉल टीम तैनात की गई थी। उसमें छह से सात लोग थे, जिसमें दो डॉक्टर पूरे टाइम सेट पर रहते थे। असम और मेघालय के जंगलों में शूटिंग की गई है। खास बात यह है कि फिल्म में एक भी गाने नहीं रखे गए हैं।
‘अनेक’ 31 मार्च को रिलीज हो सकती है यह फिल्म इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। मेकर्स इसे 31 मार्च को लाने की तैयारी में हैं। अब तक तो इस तारीख पर कोई और फिल्म नहीं आ रही, मगर इस डेट पर अक्षय, रणबीर या कार्तिक आर्यन की फिल्में आ सकती हैं। वजह ‘आरआरआर’ है। ‘आरआरआर’ ने रिलीज की दो तारीखें अभी से ब्लॉक कर रखी हैं। अगर वह 18 मार्च को ही आती है तो ‘बच्चन पांडे’ और ‘शमशेरा’ के मेकर्स तारीखों में बदलाव कर सकते हैं, ताकि आपस क्लैश न हो। हालांकि अब तक इनके मेकर्स ने फिल्मों की तारीखें नहीं बदली हैं, पर ट्रेड एनालिस्ट बदलावों की प्रबल संभावना जाहिर कर रहें हैं। उनका तर्क है कि ‘बच्चन पांडे’ या ‘शमशेरा’ के पास 31 मार्च की तारीख पर कम बजट वाली फिल्म ‘अनेक’ की शिफ्टिंग मुमकिन है।
लॉकडाउन के पलायन की कहानी है ‘भीड़’ में
राजकुमार राव की ‘भीड़’ में मुद्दा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन का दर्द दिखाया गया है। इसमें भूमि पेडनेकर के अलावा दिया मिर्जा भी हैं। इसे अनुभव सिन्हा ने सौम्या और सोनाली दो नए राइटरों के साथ मिलकर लिखा है। ‘आर्टिकल-15’ में नए राइटर गौरव सोलंकी को मौका दिया था। ‘भीड़’ अनुभव सिन्हा की हेवी वीएफएक्स वाली फिल्म होगी। फिल्म में 20 कलाकारों के साथ भीड़भाड़ वाले सीक्वेंस शूट किए गए हैं। सीन में क्राउड दिखाने के लिए वीएफएक्स की मदद ली जाएगी। राजकुमार राव ने इस फिल्म की शूटिंग अपनी शादी के तुरंत बाद 35 दिनों में पूरी की है।
‘भीड़’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है
सूत्रों ने बताया, ‘भीड़’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है, मगर स्टोरी में लोकेशन को बतौर यूपी नहीं दिखाया जाएगा। उसके बजाय राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर और दिया मिर्जा के किरदार नॉर्थ इंडिया के किसी फिक्शनल शहर से ताल्लुक रखने वाले होंगे।