नई दिल्ली भारत में सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) सेगमेंट वर्तमान बहुत पॉप्युलर है। पिछले कुछ सालों में यह सेगमेंट जबरदस्त पॉप्युलर हो चुका है। कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट लगातार अपनी कारें लॉन्च कर रही हैं और नए लॉन्च के लिहाज से ऑटोमोबाइल सेक्टर का सबसे बिजी सेगमेंट है। आइये जानते हैं पिछले महीने इस सेगमेंट में किन कारों ने सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। टाटा नेक्सन – 12,899 यूनिट्स वेन्यू – 10,360 यूनिट्स ब्रेजा – 9,531 यूनिट्स एक्सयूवी 300 – 4,260 यूनिट्स सॉनेट – 3,578 यूनिट्स मैग्नाइट – 2,653 यूनिट्स
अर्बन क्रूजर – 2,359 यूनिट्स कीगर – 2,117 यूनिट्स WRV- 985 यूनिट्स ईकोस्पोर्ट्स – 0 यूनिट्सइस सेगमेंट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की बादशाहत कायम रही। पिछले के मुकाबले कंपनी ने 88 पर्सेंट की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की। टिआगो और टिगोर के बाद कंपनी अपनी बेहद पॉप्युलर कार टाटा नेक्सॉन को भी सीएनजी किट ( CNG) के साथ बाजार में उतार सकती है। यह सीएनजी किट कंपनी इस कार के पेट्रोल ऑटोमेटिक (AMT) और टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स के साथ दे सकती है। इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मॉडल में भी कंपनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दे सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है।