साल 2021 को समाप्त होने में अब महज चंद दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में यदि आप नए वर्ष में नयी कार खरीदने की तैयारी में हैं, तो आपके लिए एक बुरी समाचार है. दरअसल, कई कार कंपनियां जनवरी महीने से अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा () करने जा रही हैं.
कंपनियों का बोलना है कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण गाड़ियों को बनाने बहुत ज्यादा खर्चीला हो गया है. ऐसे में इसका वजन ग्राहकों के कंधों पर डाला जा रहा है. आज हम आपको उन सभी वाहन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लाइनअप की कीमतें जनवरी महीने से महंगी हो जाएंगी. तो डालते हैं एक नजर
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों को जनवरी 2022 से महंगा () करने जा रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने एक्सचेंज में नियामक फाइनिंग के दौरान बताया कि पिछले वर्ष लागत में आई वृद्धि के कारण वाहनों की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है. ऐसे में इस बड़े वजन का छोटा सा भाग ग्राहकों को महंगी कीमतों के रूप में उठाना पड़ेगा.
Skoda
नए वर्ष पर स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) अपनी कार की कीमतों को महंगा करेगी. कंपनी अपनी लाइनअप की कीमतों को 1 जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत तक महंगा कर देगी. हालांकि, बढ़ी कीमतें भिन्न-भिन्न मॉडल और वैरिएंट्स पर भिन्न-भिन्न होंगी.
Toyota
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) जनवरी महीने से अपनी कार की कीमतों को महंगा () करने जा रही है. हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स (Tata Motors) जनवरी 2022 से अपने कॉमर्शियल वाहनों को 2.5 प्रतिशत तक महंगा () कर देगी. देश की कद्दावर वाहन निर्माता अपने मीडियम एंड हेवी कॉमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV), इंटरमीडियट एंड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स (I&LCV), स्माल कॉमर्शियल व्हीकल्स (SCV) और बसों की कीमतों को जनवरी महीने से बढ़ाएगी.