मेष, तुला, वृषभ, कुंभ वाले जया एकादशी पर करें ये उपाय

आज रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि ईश्वर विष्णु को समर्पित है जया एकादशी पर पूरे विधि-विधान से विष्णु ईश्वर और माता लक्ष्मी की उपासना होगी मान्यता है इस दिन कुछ तरीका कर लेने से श्री हरि का आशीर्वाद मिलने के साथ सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है इसलिए 20 फरवरी को अपनी राशि मुताबिक जया एकादशी पर करें ये उपाय

जया एकादशी के उपाय

मेष राशि- मेष राशि के लोग जया एकादशी के दिन ईश्वर विष्णु  का गंगाजल से अभिषेक करें और उन्हें पीला चंदन लगाएं

वृषभ राशि- विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए वृषभ राशि के लोग ॐ नमोः नारायणाय नमः का जाप करें

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोग जया एकादशी पर ईश्वर विष्णु को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं

कर्क राशि- श्री हरी विष्णु की असीम कृपा पाने के लिए कर्क राशि के लोग जया एकादशी के दिन ईश्वर को पीले पुष्प चढ़ाएं

सिंह राशि- जया एकादशी के दिन सिंह राशि के लोग ईश्वर विष्णु को गुड का भोग लगाएं और उनका पंचामृत से अभिषेक भी करें

कन्या राशि- कन्या राशि के लोग ईश्वर विष्णु की असीम कृपा पाने के लिए प्रभु को पीला चंदन लगाएं

तुला राशि- जया एकादशी के पावन पर्व पर तुला राशि के लोगों को कच्चे दूध और गंगाजल से विष्णु जी का अभिषेक करना चाहिए और उनकी वकायदा पूजा करना चाहिए

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोग दही और शहद से ईश्वर विष्णु का अभिषेक करें और ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें

धनु राशि- धनु राशि के लोगों को जया एकादशी के दिन श्री हरी विष्णु को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करना चाहिए

मकर राशि- जया एकादशी के दिन विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए मकर राशि के लोग इस दिन श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोगों को जया एकादशी के दिन विष्णु ईश्वर को गुड और चने की दाल का भोग लगाना चाहिए और हल्दी की गांठ चढ़ानी चाहिए

मीन राशि- जया एकादशी पर विष्णु ईश्वर का आशीर्वाद पाने के लिए मीन राशि के लोगों को ॐ विष्णवे नमः का मंत्र जाप करना चाहिए

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं परफेक्ट हैं विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के जानकार की राय जरूर लें