अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा स्थित एक घर में सर्च वारंट लेकर गए FBI के दो एजेंटों की वहां हुए एनकाउंटर में मौत हो गई और तीन एजेंट घायल हो गए। इस फायरिंग में एक संदिग्ध आरोपी भी ढेर हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कानून प्रवर्तन के अधिकारियों की एक टीम ने फ्लोरिडा स्थित सनराइज के एक मकान में बाल शोषण मामले में तलाशी लेने की कोशिश की थी तभी यह घटना घटी। FBI ने बताया बच्चों के शोषण संबंधित संदिग्ध मामले की खबर मिलने के बाद टीम वहां सर्च अभियान पर पहुंची थी। जख्मी दो एजेंटों की हालत फिलहाल स्थिर है वहीं तीसरे को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी (Jen Psaki) ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइड मामले पर ब्रीफिंग देंगे।
FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) ने मृत एजेंटों की पहचान डेनियल आलफिन (Daniel Alfin) और लाउरा स्कावार्ट्जेनबर्गर (Laura Schwartzenberger) के तौर पर की और उनके साहस की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस तरह की हिंसक घटना FBI के साथ 1994 में हुई थी जिसमें दो एजेंट की मौत वाशिंगटन में हो गई थी। FBI मियामी के विशेष एजेंट माइकल डी. लीवरॉक ने बताया कि गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति की भी मौत हो गई, जो कुछ समय तक घर के अंदर छिपा रहा। लीवरॉक ने कहा कि एजेंट बच्चों के खिलाफ हिंसक अपराधों के मामले में एक संघीय तलाशी वारंट पर वहां पहुंचे थे। घटना मंगलवार सुबह छह बजे के आसपास हुई जिसके बाद उसके आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कई कानून प्रवर्तन एजेंसियां फ्लोरिडा के सनराइज में गोलीबारी स्थल के पास इकट्ठा हुई। कानून प्रवर्तन अधिकारियों की एक और बड़ी टुकड़ी फोर्ट लॉडरडेल के एक अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुई, जहाँ गोलीबारी के पीड़ितों को भर्ती किया गया है। सनराइज पुलिस विभाग ने भारी पुलिस बल की तैनाती बारे में ट्वीट कर कहा कि क्षेत्र में कई सड़कें बंद हैं।