Gadar 2 And OMG 2 Movie LEAKED Online: मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। आज दो बड़े सुपरस्टार्स की मच अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। जी हां! आज यानी 11 अगस्त को गदर 2 और ओएमजी 2 ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार ओपनिंग की है। एक तरफ जहां तारा सिंह बन सनी देओल फिर से पाक में गदर मचाने को तैयार हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईश्वर के अवतार में अक्षय कुमार दर्शकों को एक खास गौर गंभीर मैसेज दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब गदर 2 और ओएमजी 2 के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। ये दोनों ही फिल्में रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑन लाइन लीक हो गई हैं। इससे अब फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।
लीक हुई गदर 2 और ओएमजी 2
रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज के कुछ घंटों बाद ही औनलाइन लीक हो गई है। इन दोनों फिल्मों को टोरेंट साइट्स पर लीक कर दिया गया है। अब ये दोनों मूवीज तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवीरुलझ और अन्य पर एचडी प्रिंट में मौजूद हैं। खबरों की मानें तो फिल्मों को धड़ल्ले से देखा और डाउनलोड किया जा रहा है। फिल्मों के लीक होने यानी पायरेसी का असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है। हालांकि पायरेटेड फिल्मों को देखना और उसे एक-दूसरे को शेयर करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
हो सकती है 3 वर्ष की सजा
आपको बता दें कि फिल्मों को लीक करना और पायरेटेड फिल्मों को देखना और उसे डाउनलोड करना असंवैधानिक है। वहीं, ऐसा करने पर आपको तीन वर्ष की सजा और तीन लाख रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। क्योंकि किसी भी फिल्म को लीक करना कॉपीराइट के अनुसार आता है। इसमें किसी भी कॉन्टेंट की नकली कॉपी बनाकर उसे लीक किया जाता है।