नई दिल्ली: तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अतिक्रमण किए जाने के बाद वहां के दशा चिंताजनक हो गए हैं. ऐसे में सभी राष्ट्रों ने अफगानिस्तान में फंसे अपनो को वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी क्रम में हिंदुस्तान भी लगातार वायुसेना के विमानों से भारतीय नागरिकों को वापस ला रहा है. वहीं हिंदुस्तान सरकार ने अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे हिंदुस्तानियों की सुरक्षित वापसी (Evacuate) के लिए रोजाना दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दे दी है.
नागरिकों की सुरक्षित वापसी के पीएम ने दिए थे निर्देश
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान को अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए काबुल से रोजाना दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की मीटिंग की अध्यक्षता की और सभी संबंधित ऑफिसरों को आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तरीका करने का आदेश दिया था. इसके बाद से हिंदुस्तान अपने नागरिकों की वापसी का कोशिश कर रहा है.
135 नागरिकों को वापस ला रहा भारत
भारत अपने 135 नागरिकों को अफगानिस्तान से लेकर वापस आ रहा है. इन नागरिकों को दोहा के जरिए हिंदुस्तान लाया जा रहा है. कतर में भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 हिंदुस्तानियों के पहले जत्थे को हिंदुस्तान वापस भेजा जा रहा है. हिंदुस्तान ने ट्वीट कर बताया कि ‘135 हिंदुस्तानियों का पहला जत्था, जिन्हें पिछले दिनों काबुल से दोहा निकाला गया था, उन्हें आज रात हिंदुस्तान वापस लाया जा रहा है. दूतावास के ऑफिसरों ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कांसुलर और रसद सहायता प्रदान की. हम कतर के ऑफिसरों और सभी संबंधितों को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं.
आज 500 हिंदुस्तानियों के घर वापसी की उम्मीद
अफगानिस्तान से रविवार प्रातः काल करीब 500 लोगों के विभिन्न जगहों और उड़ानों से हिंदुस्तान लौटने की आशा है. विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि अरिंदम बागची ने बताया कि 87 हिंदुस्तानियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान ताजिकिस्तान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुआ है.
बता दें कि इस समय काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह से अमेरिकी सुरक्षा बलों के नियंत्रमण में है। नाटो बलों द्वारा इस समय काबुल से कुल 25 उड़ानें संचालित की जा रही हैं।