भारत की K-9 वज्र तोप और पिनाका रॉकेट लॉन्चर से घबराए पाकिस्तान ने चीन से नई होवित्जर तोप और मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर खरीदा है। चीन की यह तोप टैंक की चेसिस पर बनाई गई है जिससे यह तेजी से हमला करने में सक्षम है। चीन की कंपनी नोरिन्को ने पाकिस्तान को AR-1 300 एमएम मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर दिया है ताकि बाजवा की सेना भारत के पिनाका रॉकेट लॉन्चर का जवाब दे सके। पाकिस्तान को इन हथियारों का पहला बैच मिल भी गया है। चीन और पाकिस्तान के बीच यह पूरा सौदा 51 करोड़ डॉलर का है। चीन जहां भारत
की घेरेबंदी करने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल से लेकर एस-400 तक तैनात कर रहा है, वहीं वह अपने आर्थिक गुलाम पाकिस्तान को भी घातक हथियारों से लैस करने में जुटा हुआ है। चीन की कोशिश है कि भारत अपने पश्चिमी सीमा पर लगातार फंसा रहे और उसे चीन के खिलाफ अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने का मौका ही नहीं मिल पाए।