नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं. प्रातः काल से शाम के बीच ही वह प्रदेश बीजेपी के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान अमित शाह न केवल पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे, बल्कि मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में मिशन-2022 के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को टिप्स भी देंगे.
अमित शाह सदस्यता अभियान का शुरुआत करने के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठकें करेंगे. उनके इस प्रोग्राम को बीजेपी के चुनावी अभियान का जरूरी पड़ाव माना जा रहा है. शाह के द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार, प्रदेश बीजेपी इकाई मिशन 2022 के अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगी. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री शाह शुक्रवार को प्रातः काल 10.30 बजे चौधरी चरण हवाई अड्डे पहुंचेंगें. वहां से अमित शाह सीधे डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित प्रोग्राम स्थल पर प्रातः काल 11 बजे पहुंचेगे. जहां पर पार्टी के सदस्यता अभियान का आगाज़ करेंगे. साथ ही शाह अवध क्षे़त्र के शक्ति केन्द्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित करेंगे. इस संबोधन को बहुत अहम माना जा रहा है.
अमित शाह पार्टी के LED प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहेगें.