झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर-14 क्रिकेट अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में हुई। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, दुमका व गिरिडीह की टीम कोडरमा वेन्यू में भाग ले रही है। प्रतियोगिता में कोडरमा वेन्यू से विजेता टीम अगले दौर का मैच में क्वार्टर फाइनल व सेमी फाइनल मैच क्रमश: 11 व 13 अप्रैल को स्थानीय सीएचच स्कूल मैदान में खेलेगी।
प्रतियोगिता के पहले मैच में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने दुमका को 58 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाई। जिसमे पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सर्वाधिक रन दिव्यांशु यादव ने 41 रन का योगदान दिया। वहीं अनीश कुमार दास ने 37 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी दुमका की टीम 36.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। दुमका की ओर से सर्वाधिक रनों का योगदान विभु कुमार ने दिया। वहीं पश्चिम की ओर से अमित व फैजान अंसारी ने तीन-तीन विकेट लिए।
अनीश कुमार दास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस अधीक्षक कोडरमा एहतेशाम वकारीब ने दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जेएससीए व केडीसीए युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच दे रही है,जहाँ युवा खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ अपने खेल प्रतिभा के का भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उद्धघाटन कर्ता जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा जिले में इस प्रकार के आयोजन के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।
एवं जिला में आई टीमों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता के लिए जेएससीए से ऑब्ज़र्वर के रूप में देवेश चंद्रा, अंपायर धर्मेंद्र कुमार व सुभाष करमाकर एवं स्कोरर सौमित सामंथा थे। उद्घाटन के दौरान कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अमरजीत सिंह छबड़ा, सचिव दिनेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, कृष्णा ब्रहपुरिया, सुनील जैन, आलोक पांडेय, प्रदीप सुमन, मनान आलम, अशोकदास गुप्ता, सुमन सिन्हा, मुकेश प्रभाकर, धर्मेंद्र कौसिक, ओम प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, धीरज पांडेय, जय पांडेय, पवन सिंह, तहसीन हुसैन आदि उपस्थित थे।