नई दिल्ली: दो दिनों की गिरावट के बाद देश में कोविड-19 मुद्दे एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसके चलते एम्स के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने लोगों को अगाह किया है. रणदीप गुलेरिया का बोलना है कि कोविड-19 महामारी के मुद्दे एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. वहीं हिंदुस्तान में त्योहारों का सीजन भी प्रारम्भ हो रहा है. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली, छठ और क्रिसमस जैसे त्योहार में हमें अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. इस दौरान हमें कोविड-19 नियमों का कठोरता से पालन करना होगा.
कोविड-19 की तीसरी लहर को दावत दे सकती है लापरवाही
एम्स निदेशक का बोलना है कि हिंदुस्तान में त्योहारों पर बाजारों में भीड़भाड़ रहती है. वहीं लोग एकट्ठा होकर हर त्योहार को मनाते हैं. वहीं इस बार कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए हमें 6 से 8 हफ्ते अधिक सावधान रहने की जरूरत है. जरा सी ढिलाई देश में कोविड-19 की तीसरी लहर को दावत दे सकती है.
सक्रिय मुद्दे 2 लाख 75 हजार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते दिन देश में कोविड-19 के 26,727 नए मुद्दे सामने आए और 277 मरीजों की मृत्यु हो गई. अच्छी बात यह है कि 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 संक्रमण से 28,246 लोग ठीक भी हुए हैं, इसके साथ ही कोविड-19 को हराकर स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 3,30,43,144 हो गई है. वहीं कोविड-19 के एक्विट मामलों की संख्या 2 लाख 75 हजार है.
:
अगर देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक 89 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में 64.40 लाख से अधिक डोज दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 64 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज और 23 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है.