छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर हो गया। यह घटना कल शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मारे गए नक्सली की पहचान माडवी भीमा के तौर पर की गई है। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी और कहा कि इन मृतक नक्सली के पास से एक राइफल, एक पांच किलो के वजन वाला IED और 20 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद हुआ है।
घने जंगलों में हुआ एनकाउंटर
सुकमा जिले में चिंतालनार एरिया के गडगडमेटा और टाडमेटला के बीच घने जंगलों में एनकाउंटर सीआरपीएफ के 201 कोबरा बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड व नक्सलियों के बीच हुआ। सीआरपीएफ ने बताया कि गोलाबारी रुकने के बाद मृतक नक्सली का शव बरामद किया गया जिसके पास से हथियार भी मिले।
लंबे समय से पुलिस को थी भीमा की तलाश
पुलिस के अनुसार कमांडर मांडवी भीमा के खिलाफ क्षेत्र में पुलिस दल पर कई नक्सली हमलों में शामिल होने का आरोप है। पिछले साल 2020 के मार्च में मिनपा गांव के करीब सुरक्षाबलों पर हुए हमले में भी वह शामिल था। इस घटना में 17 जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा पिछले ही साल नवंबर में चिंतलनार क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में भी भीमा नक्सली का हाथ था। इस घटना में कोबरा बटालियन का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे तथा नौ अन्य घायल हुए थे। लंबे समय से पुलिस नक्सली कमांडर भीमा की तलाश में थी। भीमा को ढेर करने वाले एनकाउंटर को पुलिस अधिकारियों ने कामयाबी बताया है।