नयी दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग प्रारम्भ हो गई है. यूपी के सीएम बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं. आप सभी को बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर मंथन अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आज यानी रविवार को आयोजित हो रही है.
आप जानते ही होंगे कोविड-19 महामारी के चलते बीते 2 वर्षों से यह मीटिंग नहीं हुई थी. ऐसे में आज पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समाप्ति सम्बोधन देंगे. यह मीटिंग शाम के समय लगभग 3 बजे खत्म होगी. आप सभी को बता दें कि देशभर में प्रत्येक मेम्बर को पार्टी को बेहतर बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे. पीएम मोदी भी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं. आज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग में विधानसभा चुनावों के अतिरिक्त अपनी रणनीति भिन्न-भिन्न राज्यों में अपनी स्थिति को लेकर चर्चा करेगी. पदाधिकारियों का बोलना है इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 मेम्बर शामिल होंगे.
इसी के साथ बीजेपी के एजेंडे में पार्टी के संगठन को मजबूत करना भी शामिल है. आप सभी जानते ही होंगे कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इन सभी राज्यों में पंजाब ही एक ऐसा प्रदेश है, जहां भाजपा की सरकार नहीं है. ऐसे में इस मीटिंग में भाजपा यह भी चर्चा करेगी कि पिछली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड को बरकरार रखा जाए.