विस्तार दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर रूप से बीमार वरिष्ठ नागरिकों को सोमवार से प्रीकॉशनरी डोज लगनी शुरू हो गई है।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा की थी कि पूरे देश में 10 तारीख से फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर रूप से बीमामार वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ऊपर) को प्रीकॉशनरी डोज लगनी शुरू हो जाएगी।
सोमवारा सुबह राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। यहां डॉक्टरों को इसकी व्यवस्था करते हुए देखा गया। वहीं प्रीकॉशनरी डोज लगवाने के लिए लोग भी पहुंचने शुरू हो गए हैं।
मूलचंद्र और सफदरजंग अस्पताल में भी लग रहीं प्रीकॉशनरी डोज
दिल्ली के मूलचंद हॉस्पिटल, सफदरजंग अस्पताल में भी प्रीकॉशनरी डोज लगाने का अभियान चल रहा है। मूलचंद अस्पताल के ट्रस्टी डॉ. डुग्गू तलवार ने बताया, ”स्वास्थ्यकर्मियों, 60 साल से ज्यादा आयु के बीमार बुजुर्गों को प्रीकॉशनरी वैक्सीन लगाई जा रही है। यहां पंजीकृत और गैर पंजीकृत लाभार्थियों को डोज लगाई जा रही है।”