लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की रविवार को रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की घोषणा की. पार्टी ने पोस्ट में लिखा कि चिराग को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने के फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है.
पार्टी के दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर चिराग ने कहा, ‘आज रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें देशभर से हमारे कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यकारिणी बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करना था. मुझे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.‘
पासवान ने आगे बोला कि बैठक में हरियाणा, जम्मू कश्मीर और झारखंड में आनें वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी राष्ट्रीय गठबंधन की अपनी साझेदार बीजेपी के साथ या अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है.
पासवान ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कहा, ‘मेरी पार्टी ने इसे लेकर अपना रुख हमेशा से ही साफ रखा है. हम लोग चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो. इसका कारण है. कई बार राज्य गवर्नमेंट और केंद्र गवर्नमेंट कई योजनाएं बनाती है जो किसी जाति को मुख्य धारा के साथ जोड़ने के मद्देनजर तैयार की जाती है. ऐसे में उस जाति की जनसंख्या की जानकारी गवर्नमेंट के पास होनी चाहिए ताकि उसके अनुपात में राशि आवंटित की जा सके. मैं इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने का पक्षधर नहीं हूं. मैं मानता हूं कि ये आंकड़ें कम से कम सरकारों के पास होने चाहिए.‘