केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखित निर्देश जारी करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इससे पहले शिवसेना के नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने घुसपैठियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बाद राहुल शेवाले ने गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) के विशेष सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्र में बांग्लादेश और म्यांमार से हर वर्ष गैरकानूनी ढंग से बड़ी तादाद में घुसपैठिए आते हैं. इस गंभीर विषय की ओर ध्यान देकर इन घुसपैठियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग मैंने गृह मंत्री अमित शाह से की थी. मेरे इस आवेदन को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में उचित कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश गृह मंत्रालय की ओर से दिए गए. मैं गृह मंत्रालय और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट करता हूं.”
वहीं, महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस संबंध में राज्य के सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा गया है. यह एसआईटी महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष किरीट सोमैया द्वारा दी गई कम्पलेन और साक्ष्य के आधार पर गठित की गई है.
वहीं, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने राष्ट्र में गैरकानूनी प्रवासियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तरदायी ठहराया. इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि लगातार तीन बार सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी गैरकानूनी प्रवासियों को रोकने में विफल रही है.
इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने घुसपैठियों के लिए अमित शाह को उत्तरदायी ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. राउत ने केंद्र को पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को निर्वासित करके बांग्लादेशियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी सुझाव दिया, जिन्हें हिंदुस्तान गवर्नमेंट ने शरण दी है.