सर्दियों का मौसम जितना खुशनुमा होता है, उतना ही इस मौसम में रोगों से बचने के लिए कई तैयारियां करनी पड़ती है. हालांकि इस मौसम में खाए जाने वाले आहार में इतनी शक्ति होती है, कि ठीक और संतुलित खानपान के जरिए आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर रोगों से बच सकते हैं. सर्दियों के भोजन की एक अलग ही बात होती है. इस मौसम में आपने मक्के या बाजरे की रोटी और साग के बारे में तो सुना ही होगा.
सर्दियों में मेथी, बथुआ, पालक आदि का साग जमकर खाया जाता है. यह हरी पत्तेदार सब्जियां न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती हैं, बल्कि स्कीन की खूबसूरती के लिए भी. सर्दियों में खाए जाने वाले साग में विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और इटोन्यूट्रिएंट्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं. इनके सेवन से वजन नियंत्रित रहने के साथ स्किन एजिंग की समस्या से भी लड़ा जा सकता है. तो आइए जानते हैं सर्दियों में खाए जाने वाले कुछ भिन्न-भिन्न सागों के फायदों के बारे में…
मेथी को गुणकारी सब्जियों में गिना जाता है. मेथी में विटामिन ए, सी, पोटेशियम, फॉलिक एसिड, विटामिन बी6, फास्फोरस, आयरन जैसे पोषक तत्व उपस्थित होते हैं. सर्दियों में मेथी का साग जॉइंट पेन से राहत दिलाता है और गठिया के मरीजों के लिए लाभकारी होता है. इसके अलावा, रोजाना इसके सेवन से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर तथा रक्त शर्करा स्तर बहुत ज्यादा हद तक नियंत्रित रह सकता है. यही नहीं मेथी के साग के सेवन से ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम भी कम होता है.
2. शलगम का साग
वैसे तो ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम बात है, परंतु कुछ लोगों की इम्युनिटी निर्बल होने के कारण वे शीघ्र इसकी चपेट में आ जाते हैं. इसलिए इन लोगों को तो शलगम का साग जरूर खाना चाहिए. बवासीर तथा डायबिटीज के रोगियों के लिए भी शलगम के साग के फायदे बताए गए हैं. शलगम में विटामिन ए, सी, विटामिन के, बीटा कैरोटिन तथा पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी शलगम का साग अच्छा विकल्प है.
:
3. सरसों का साग
सर्दियों में सरसों का साग और मक्की की रोटी एक लोकप्रिय संयोजन है. स्वादिष्ट होने के साथ सरसों के साग में कैलोरी और फैट बिल्कुल नहीं होते हैं. मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, विटामिन, मिनरल्स आदि पोषक तत्वों से भरपूर सरसों का साग बॉडी से विषाक्त पदार्थों के निष्कासन में भी सहायता करता है. इसमें उपस्थित पोटेशियम आपकी हड्डियों को मजबूती देता है. गठिया या जोड़ों के दर्द में सरसों का साग लाभकारी हो सकता है. वजन नियंत्रित करने के लिए भी सरसों के साग को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.
4. चौलाई का साग
चौलाई में लायसिन नामक अमिनो एसिड उपस्थित होता है, जो बढ़ती आयु के संकेतों को रोकने में सहायक है. इस साग में फाइटोन्यूट्रिएंट्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, खनिज और कई तरह के विटामिन पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. सर्दियों के मौसम में आपके शरीर को कई प्रकार के संक्रमण और रोगों से बचाने के लिए चौलाई का साग लाभकारी होता है.
5. पालक का साग
फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, प्रोटीन, ओमेगा 3, ओमेगा 6 आदि पोषक तत्वों से युक्त पालक खाने के कई फायदे होते हैं. इन्हीं गुणों के कारण सर्दियों के मौसम में तो इसका सेवन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पालक के साग के सेवन से ह्रदय संबंधी रोंगों से बचा जा सकता है. साथ ही आपकी स्कीन और बालों के लिए भी यह लाभदायक है. यही नहीं पालक शरीर में खून की कमी की पूर्ति करता है और रोगों से लड़ने के लिए सुरक्षा कवच बनाता है.