विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की विवाह की खबरें रुकने की बजाय और भी सुनाई देने लगी हैं। कल तक उनके वेडिंग आउटफिट के चर्चे हो रहे थे और अब उनके वेडिंग वेन्यू, डेट को लेकर अहम अपडेट सामने आई है। एक नामचीन मीडिया हाउस ने दावा किया है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में दोनों विवाह करने जा रहे हैं। और ये विवाह चोरी छिपे या खास लोगों की मौजूदगी में नहीं बल्कि ये बॉलीवुड की रॉयल वेडिंग होगी। जिसके लिए राजस्थान का 700 वर्ष पुराना बुक किया गया है।
सवाई माधोपुर के रिजॉर्ट में होगी शादी
मीडिया में छपी समाचार के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने विवाह रॉयल अंदाज में करने का प्लान किया है जिसके लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर का Six Senses Fort Barwara रिजॉर्ट को फाइनल किया गया है। ये किला 14वीं सदी में बना था यानि 700 वर्ष पुराने किले में विक्की और कैटरीना सात फेरे लेंगे। ये रिजॉर्ट रणथंबौर नेशनल पार्क से महज 30 मिनट की दूरी पर है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ये रॉयल वेडिंग वहां होगी जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
सब्यसाची डिजाइन करेंगे कपड़े
वहीं एक दिन पहले समाचार आई थी दोनों के वेडिंग आउटफिट प्रसिद्ध डिजाइनर सब्यासाची डिजाइन कर रहे हैं। दोनों ने आउटफिट लगभग फाइनल कर दिए हैं और अब इनके आउटफिट्स तैयार करने जा रहे हैं। वही समाचार ये भी है कि इन खबरों पर कैटरीना और विक्की के परिवारवालों ने चुप्पी साध ली है। वो मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। बुधवार को कैटरीना कैफ की मां और बहन इसाबेल को भारतीय आउटफिट की शॉपिंग के दौरान स्पॉट की गईं। हालांकि उन्होंने मीडिया के किसी प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया। अगस्त में दोनों की रोका सेरेमनी की समाचार भी खूब वायरल हुई थी। लेकिन फिर उन खबरों को फर्जी बता दिया गया।