बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने से उस समय विवाह रचाई थी, जब अदाकारा अपने करियर की पीक पर थीं. 90 के दशक में अदाकारा ने अपनी विवाह की जानकारी देकर फैंस को दंग कर दिया था, क्योंकि दोनों ने बहुत ही गुपचुप ढंग से विवाह रचाई थी. आज यानी 17 अक्तूबर को माधुरी और श्रीराम नेने की विवाह को पूरे 22 वर्ष हो गए हैं. इस खास दिन पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें अदाकारा ने अपने पति श्रीराम नेने संग बिताए 22 वर्ष की खूबसूरत झलक दिखाई है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की आरंभ में माधुरी और श्रीराम नेने की विवाह की तस्वीर को लगाया गया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. इसके बाद वीडियो में रिसेप्शन और फिर बच्चों के साथ की तस्वीरों को शामिल किया गया है. इन तस्वीरों में माधुरी के खूबसूरत 22 वर्ष की झलक दिख रही है और ये साफ नजर आ रहा है कि, माधुरी अपने पति और बच्चों के साथ अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं.
इस स्पेशल वीडियो के साथ माधुरी ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है. अदाकारा ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘एक साथ रहने के 22 जादुई वर्ष @drneneofficial #22YearsOfTogetherness.’ इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. माधुरी की इस वीडियो पर अर्जुन बिजलानी, रितेश देशमुख जैसे कई स्टार्स ने कमेंट किया है.
श्रीराम नेने ने भी शेयर किया वीडियो
इसके अलावा, माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसके जरिए श्रीराम ने अपनी खूबसूरत पत्नी माधुरी को मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामना दी है. डॉक्टर श्रीराम नेने ने इस वीडियो में माधुरी संग बिताए खास पलों की तस्वीरों को शामिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में माधुरी पर खूब सारा प्यार भी लुटाया है