बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘धमाका’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ये फिल्म आज ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। फिल्म को लेकर कार्तिक भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया है। कार्तिक ने बताया है कि इस समय वो किसी को डेट कर रहे हैं या नहीं।
दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘धमाका’ के प्रमोशंस के लिए पहुंचे। इस दौरान सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। इसी बीच कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन से उनका रिलेशनशिप स्टेटस भी कंफर्म कर लिया। जिसका जवाब भी कार्तिक ने मजेदार अंदाज में दिया कि शो में बैठी ऑडियंस के साथ ही खुद कपिल शर्मा की भी हंसी छूट गई।
कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन से पूछा, ‘मैंने गौर से देखा है कि जब बंदा रिलेशनशिप में नहीं रहता है तब तक बड़ा रोमांटिक होता है। लेकिन जैसे ही वो रिलेशनशिप में आता है तो लाइफ में बड़ा थ्रिल आ जाता है। जैसे कार्तिक ने अब तक कितनी सारी रोमांटिक फिल्में की हैं लेकिन अब वो थ्रिलर लेकर आ गए हैं, तो इससे हम क्या समझे कि आपका रिलेशनशिप स्टेटस कंफर्म हो गया है या फिर आप छुपाना सीख गये हैं।’
इस सवाल के जवाब में कार्तिक आर्यन गाना गाने लगते हैं ‘छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता।’ ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वहीं कपिल शर्मा खुद बी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। इसके बाद कपिल शर्मा एक और सवाल करते हैं कि ‘कार्तिक आप जिस भी फिल्म में काम करते हैं उसकी को-स्टार से आपको प्यार हो जाता है या ये आप सिर्फ फिल्म के प्रमोशन के लिए करते हैं।’ इसका जवाब कार्तिक दे पाते इससे पहले ही शोकी जज अर्चना पूरन सिंह दोबारा वही गाना गाने लगती हैं ‘छुपाना भी नहीं आता’। ये सुनकर कपिल और कार्तिक एक बार फिर से ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।