बॉलीवुड फिल्मों में अवॉर्ड फंक्शन तथा अवॉर्ड हमेशा डिबेट का समस्या रहा है. कई सितारें अवॉर्ड्स फंक्शन तथा इस पर भरोसा रखते हैं, तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनका बोलना है कि यह पूरी तरह से प्लान तथा लेनदेन (बार्टर सिस्टम) पर आधारित होते हैं. वही इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी आनें वाले फिल्म बॉब विश्वास की प्रमोशन में बिजी है, इस बीच अपने एक साक्षात्कार के चलते अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड मामले पर उन स्टार्स की खिंचाई की है, जिन्हें अवॉर्ड कल्चर से परहेज है.
अपने साक्षात्कार में इस मसले पर डिटेल में चर्चा करते हुए अभिषेक बोलते हैं, अवॉर्ड प्रत्येक अदाकार के लिए अहम होता है. उनके अनुसार यदि किसी ने बोला कि उन्हें इसपर भरोसा नहीं है, तो ऐसा इसलिए बोलते हैं क्योंकि उन्हें मिलता नहीं है. साथ ही अभिषेक ये भी कहना नहीं भूलते हैं कि किसी भी कलाकार के लिए उनके कार्य की प्रशंसा ही अवॉर्ड होती है. क्योंकि वे एक प्रशंसा के लिए बहुत मेहनत करते हैं. यही इनका कारोबार है. हालांकि इसका वित्तीय पक्ष भी होता है, इसके बाद भी यदि आप किसी अदाकार की प्रशंसा कर दें, तो वो खुश हो जाता है तथा अवॉर्ड का प्राप्त होना सोने पर सुहागा वाली बात होती है.
आगे अभिषेक बोलते हैं, हर किसी को अवॉर्ड पसंद है. यदि आपको नहीं मिला है, तो इसका सीधा अर्थ यही होता है कि या तो आप लोकप्रिय नहीं हैं या फिर आपका परफॉर्मेंस उतना जबरदस्त नहीं रहा है. यदि आप इसके योग्य होंगे, तो आपके पास अवश्य आएगा. वैसे अभिषेक बच्चन की ये टिप्पणी किसके लिए थी ये नहीं कही जा सकती, मगर बॉलीवुड अवॉर्ड शोज से दूरी बनाने वालों में आमिर खान, अजय देवगन तथा कंगना रनौत का नाम सम्मिलित है.