मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉनिटरिंग में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक और नया रिकार्ड बनाया है। उत्तर प्रदेश में आज 21.99 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई में उतरी उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए सरकार ने विशेष तैयारी कर ली थी। एक दिन में 19 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य हो गया है। वैसे भी उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीन के कुल टीकाकरण में सभी राज्यों से आगे है।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव के टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इस दौरान तीन बजे तक 8.85 लाख टीके लग चुके थे। इसके बाद भी केंद्रों पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र थे। देश में अब तक सर्वाधिक टीके चार जुलाई को लगे थे। उस दिन 10 .29 लाख वैक्सीन लगी थी। प्रदेश में अब तक कुल 4.95 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।