Best 55 Inch TV With Dolby Atmos: टीवी खरीदना आसान काम नहीं है, खासकर जब आजकल बाजार में इतनी सारी ऑप्शंस उपस्थित हैं. यदि आप 55 इंच का नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपके लिविंग रूम में सिनेमाघर जैसा साउंड अनुभव मिले, तो डॉल्बी एटमॉस वाला टीवी आपके लिए परफेक्ट है. इन टीवी में आपको कई लेटेस्ट टेकनोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. एंटरटेनमेंट के लिए प्रोफेशनल गेमिंग भी इन पर आप कर सकते है. हाई एंड फिचर्स वाले इन स्मार्ट टीवी में आपको स्क्रीन मिररिंग की सुविधा मिलेगी. आइए, बिना अधिक टेक्निकल बातें किए, कुछ बढ़िया ऑप्शंस पर नजर डालते हैं.
डॉल्बी एटमॉस सुनकर आप सोच रहे होंगे कि भला अब ये कौन सी बला है! सीधी सी बात है, डॉल्बी एटमॉस साउंड का मतलब है कि आवाज़ हर दिशा से आती है. आप जो भी देख रहे हैं, उसमें पूरी तरह से डूब जाते हैं. यानि, साउंड इतना इमर्सिव होता है कि आप स्वयं को उस सीन का हिस्सा समझने लगते हैं. यदि आप अपने घर पर सिनेमाघर जैसा अनुभव चाहते हैं, तो TV 55 Inch मॉडल्स में से कोई भी आपको निराश नहीं करेंगे. अपने बजट और पसंद के हिसाब से ठीक टीवी चुनिए और अपने एंटरटेनमेंट को एक नयी दिशा दीजिए. अब देर मत कीजिए, अपने लिए बेस्ट टीवी लाकर अपने लिविंग रूम को एंटरटेनमेंट हब बना दीजिए!
1. LG 55 inches 4K Ultra HD Smart OLED TV
अगर आप सच में अपने टीवी एक्सपीरिएंस को अगले लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो LG का यह ओएलईडी टीवी आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए. इसका OLED पैनल कलर्स और डीप ब्लैक्स में कमाल है. ऊपर से डॉल्बी एटमॉस का साउंड, मतलब आप घर बैठे ही सिनेमाघर का मज़ा ले सकते हैं. इस 55 Inch Smart TV की पिक्चर रिजॉल्यूशन 4K की है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश दर से इसपर आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी.
शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें α7 AI 4K Gen6 प्रोसेसर लगा है. इस टीवी पर आप AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस टीवी के ऑडियो और विजुअल क्वालिटी को बूस्ट करता है. LG 55 inches 4K Ultra HD Smart OLED TV Price: Rs 89,990
2. Sony Bravia 55 inches XR Series Google TV
सोनी के टीवी हमेशा से अपनी पिक्चर क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. इस मॉडल में भी वही क्लास है. पिक्चर तो लाजवाब है ही, लेकिन जब डॉल्बी एटमॉस वाला साउंड जुड़ता है तो फिल्म देखने का मज़ा दुगुना हो जाता है. 55 इंच के इस सोनी टीवी पर आप 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इस TV 55 Inch का साउंड आउटपुट 30 वॉट का है.
एन्हेंस्ड ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें मल्टी ऑडियो, साउंड पोजिशनिंग, फुल रेंज बेस रिफलेक्स और एम्बिएंट ऑप्टीमाइजेशन सिस्टम है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश दर के साथ आप इसपर बिना किसी कठिनाई के टीवी देख सकते हैं. Sony Bravia 55 inches XR Series Google TV Price: Rs 1,02,990
3. Samsung 55 inches QLED TV
अगर आपको ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स पसंद हैं, तो सैमसंग का ये मॉडल बिल्कुल फिट बैठेगा. और जब इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड मिलता है, तो हर एक सीन बिल्कुल लाइव लगने लगता है. 3840 x 2160 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन और 100 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश दर के साथ इस 55 Inch Smart TV पर आप बहुत बढ़िया विजुअल एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
एक्सटर्नल डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सहायता से यह SmartPhone से कनेक्ट हो जाता है. इसका साउंड आउटपुट 60 वॉट का है. यानी कि स्पीकर से भी तेज आवाज आप इसपर एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. Samsung 55 inches QLED TV Price: Rs 1,51,990
4. TCL 55 inches 4K Ultra HD QLED Google TV
बजट फ्रेंडली ऑप्शन चाहिए लेकिन साउंड और पिक्चर क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं? तो फिर TCL का ये मॉडल आपके लिए है. कम मूल्य में भी ये टीवी आपको डॉल्बी एटमॉस का बहुत बढ़िया अनुभव देता है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 की है. Best 55 Inch TV With Dolby Atmos पर आप 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश दर से बहुत बढ़िया विजुअल एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइसेस को आप यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं. इस टीवी में 35 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है. TCL 55 inches 4K Ultra HD QLED Google TV Price: Rs 37,990
5. Xiaomi 55 inches X Series Google TV
एमआई का ये मॉडल हाई ब्राइटनेस और कलर के लिए जाना जाता है. और हां, इसका डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट आपके मूवी नाइट्स को और भी स्पेशल बना देगा. इस टीवी और इसके पैनल पर 1 वर्ष की वारण्टी है. यह TV 55 Inch डॉल्बी विजन, HDR10 और HLG को सपोर्ट करता है. क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी के इसमें विविड पिक्चर इंजन है. ऑटो लो लेटेंसी मोड की सहायता से इसपर आप फास्ट मूविंग पिक्चर को भी स्मूदली देख सकते हैं.
यह स्मार्ट टीवी गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें इन बिल्ट वाई-फाई फीचर है. स्क्रीन मिररिंग इसपर आप कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 2जीबी रैम और 8जीबी रोम की है. 30 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ होम पार्टी के लिए इसे बेस्ट स्मार्ट टीवी ऑप्शन बताया जा सकता है. Xiaomi 55 inches X Series Google TV Price: Rs 38,999